ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में एक वृद्ध सोए मिले, जिसकी सूचना यात्रियों द्वारा रेलवे पुलिस बल को दी गई उनके द्वारा काउंसलिंग में पाया गया कि उक्त वृद्ध पटना निवासी थे, परिवार में कोई नहीं है तो कई वर्षों पूर्व इधर आ गए थे अब वृद्धावस्था के चलते शरीर साथ नहीं दे रहा।
आरपीएफ द्वारा बुजुर्ग को आश्रय व अच्छी देखभाल हेतु कालिका नगर पुष्पा विहार स्थित खुशहाल वृद्धाश्रम की संचालिका को सोंपा गया।
संचालिका नंदिनी त्रिपाठी ने बताया कि आरपीएफ द्वारा निराश्रित वृद्ध को सुपुर्द करने के बाद आरपीएफ थाने से सीधे सांवरिया जिला चिकित्सालय ले जाया गया उनके बिगड़ते स्वास्थ को देखते अस्पताल में भर्ती किया गया।