भीलवाड़ा । शहर में एक रेस्टोरेंट पर आबकारी विभाग की कार्यवाही से हड़कंप मच गया । विभाग की टीम ने अवैध शराब बरामद कर संचालक को गिरफ्तार किया है कार्यवाही शुक्रवार रात को जिला आबकारी आबकारी अधिकारी गौरव मणी जोहरी के नेतृत्व में टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया । विभागीय जानकारी अनुसार सूचना के आधार पर कोतवाली थाना क्षेत्र के ज्योति नगर में बी टाउन नाम के रेस्टोरेंट पर रेड डाली । जहां अवैध रूप से शराब पारोसी जा रही थी । प्रहराधिकारी ढोलाराम विश्नोई ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर रेस्टोरेंट पर छापा मारकर वहां से 17 बोतले बीयर की ओर अलग अलग ब्रांड के अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद कर उन्हे जप्त किए । वही टीम को देख अंधेरे का फायदा उठाकर कई लोग वहां से रफूचक्कर हो गए । जबकी संचालक जैकी पिता ईश्वरलाल आसीजा, निवासी आगरा, हाल मुकाम सोलंकी टाकीज के पास भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया । कार्यवाही के दौरान आबकारी सीआई मुकेश वैष्णव और आबकारी जाब्ता मौजूद था ।


