राधेश्याम बांगड़
गेंदलिया।स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा से गेंदलिया वाया हलेड़ दांथल मार्ग पर डीएमएफटी फंड से बनास नदी से गेंदलिया तक करीब 3 करोड रुपए खर्च कर ढाई किलोमीटर सड़क का निर्माण दो माह पूर्व किया गया लेकिन सड़क निर्माण में ठेकेदार के ओर से निर्धारित मापदंडों के अनुरूप निर्माण सामग्री काम में नहीं लिए
जाने से दो माह में ही सड़क जगह जगह सेे उखड़ने लगी है । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की अनदेखी के कारण सड़क का जगह-जगह डामर उखड़ने लगा है जबकि क्षेत्र में बारिश नाम मात्र की हुई। सड़क को लेकर ग्रामीणों में रोष है।सड़क निर्माण में निर्धारित मापदंडों के अनुरूप सफेद लाईन व दिशा सूचक बोर्ड नही लगाए गए हैं । निर्माण में कई कमीया छोड़ रखी है जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में सहायक अभियंता सोहनलाल बैेरवा का कहना है कि सड़क जगह-जगह से टूटने की जानकारी नहीं है कनिष्ठ अभियंता को भेज कर जानकारी करवाता हूं ।