बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के हरसौरा रोड पर बुधवार को बेटी के शादी का सामान लेने आए एक बुजुर्ग की जेब से एक युवक ने 30 हजार रुपए निकाल लिए। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पीड़ित ने घटना की सूचना बानसूर पुलिस को दी। यह मामला बुधवार दोपहर करीब 2 बजे की है, जब माजरा रावत के निवासी श्योपाल गुर्जर अपनी बेटी की शादी के लिए हरसौरा रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर सामान देखने आए थे। इसी दौरान एक अज्ञात युवक आया और बुजुर्ग की जेब से 30 हजार रुपए चुरा कर फरार हो गया। कुछ समय बाद जब बुजुर्ग को अपनी जेब से रुपए गायब होने का एहसास हुआ, तो उन्होंने इसकी जानकारी दुकानदार को दी। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें एक युवक बुजुर्ग की जेब से पैसे निकालते हुए नजर आ रहा है। इस घटना की सूचना देने के बाद, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान करने में जुटी हुई है।