महेन्द्र धाकड़
चित्तौड़गढ़। स्मार्ट हलचल। निम्बाहेड़ा के नाकोड़ा नगर में 4 पूर्व में एक मकान से अज्ञात बदमाशों द्वारा घर के दरवाजों के ताले तोड़कर अलमारी में रखे चार लाख से अधिक रुपये व सोने चांदी के जेवरात चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिस के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। निम्बाहेड़ा शहर में गत गुरुवार को नाकोड़ा नगर से रत्नेश सेन पुत्र मदन लाल सेन के मकान से अज्ञात बदमाशों द्वारा घर के दरवाजों के ताले तोड़कर अलमारी में रखे चार लाख एक हजार रूपये नकद, चार पाईजेब की चांदी की जोडी, चांदी की बिछुडी जो करीब 8-10 के आस पास थी तथा एक सोने की अगुंठी चुरा कर ले जाने की घटना की सूचना फरियादी को उसके भाई ने ही दी। जिस पर कोतवाली निम्बाहेड़ा पर नकबजनी का प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई सूरज कुमार द्वारा शुरु की गई। प्रार्थी के भाई दीपक सेन ने टीम के साथ रहकर आस पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज दिखाये। जिस पर रत्नेश के भाई दीपक सेन को डिटेन कर पुछताछ की गई तो दीपक सेन ने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी नाकोड़ा नगर थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी दीपक सेन पुत्र मदन लाल सेन उम्र 26 को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताश के लिए आरोपी को पुलिस रिमाण्ड प्राप्त भेजा।


