बिजयनगर के मयूर कम्प्यूटर्स व रायला के हाईटेक कंप्यूटर ने मारी बाजी
(भीलवाड़ा लकी शर्मा) भीलवाड़ा नगर निगम महाराणा प्रताप सभागार में रविवार को RKCL अग्रवाल एजुकेशन सर्विस प्रोवाइड लिमिटेड की तरफ से वार्षिक सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर की। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के मार्केटिंग हेड अभय शंकर ने RSCIT कंप्यूटर कोर्स संचालित करने वाले आइटीजीके ज्ञानकेन्द्र को मार्केट में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी से अवगत करवाया।
वही आरसीआइटी कंप्यूटर कोर्स व टैली कोर्स में सर्वाधिक एडमिशन करने वाले विजयनगर मयुर कंप्यूटर व रायला में स्थित हाई टेक कंप्यूटर एजुकेशन
ज्ञान केंद को सर्वश्रेस्ट पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शहर विधायक अशोक कोठारी, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, पूर्व सभापति ओमप्रकाश नरानीवाल,व भाजपा नेता कैलाश सोनी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।