भीलवाड़ा (लकी शर्मा)। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (आरएसपीसीबी) के क्षेत्रीय कार्यालय भीलवाड़ा की ओर से शुक्रवार को ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर संचालकों के साथ एक जागरूकता बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य सर्विस सेंटरों हेतु बोर्ड द्वारा जारी पर्यावरणीय दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करना तथा इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना रहा।
बैठक में बोर्ड अधिकारियों ने उपस्थित संचालकों को सर्विस सेंटरों से संबंधित प्रमुख पर्यावरणीय प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। इसमें विशेष रूप से स्पेन्ट ऑयल, वेस्ट बैटरी एवं फिल्टर के अधिकृत रीसाइक्लर को सुरक्षित निस्तारण, अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र (ETP) का नियमित संचालन, तथा अपशिष्ट प्रबंधन एवं अभिलेख संधारण की अनिवार्यता पर जोर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि वाहनों से उत्सर्जित धुआं शहरी क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारकों में से एक है। इस संदर्भ में सर्विस सेंटरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण मानी गई।
बैठक में उपस्थित संचालकों को इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने, EV चार्जिंग प्वाइंट की स्थापना, तथा स्वच्छ ऊर्जा के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया।


