रायला । लकी शर्मा
भीलवाड़ा जिले के निजी शिक्षण संस्थानो ने निजी स्कूलों का पिछले दो वर्षों से जिला निजी शिक्षण संस्थान द्वारा आर.टी.ई. का बकाया भुगतान अटका हुआ है। जिसके चलते निजी स्कूल संचालकों ने गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक, व शहर विधायक अशोक कोठारी को ज्ञापन सौपा है।निजी स्कूल संचालक का कहना है की पिछले 2 सालों से आर.टी.ई. का बकाया भुगतान नही होने के कारण वित्तीय संस्थानों व बैंकों से लोन लेकर अपनी स्कूलों का मैनेजमेन्ट चलाना पड़ रहा है। गुस्साए निजी स्कूल संचालकों ने सरकार की तरफ तर्ज कसते हुए कहा की निजी स्कूल संचालकों के आर.टी.ई. का बकाया भुगतान करोड़ों रूपयें बकाया चल रहा है। लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नही जा रहा है।केवल निजी स्कूलों को ही टारगेट किया जाता रहा है, की निजी स्कूल टाईम फ्रेम की पालना नहीं करते, पिछले दो वर्षों से टाईम फ्रेम की पालना ही कर रहे है। लेकिन सरकार अब तो स्वयं आर.टी.ई. के बकाया टाईम फ्रेम की पालन करें। जिससे विद्यालय की आगे की रूप रेखा तय की जा सके।देवलिया ने बताया कि 24 अक्टूबर 2024 को जिले के लगभग 1800 स्कूलों का पास ऑर्डर के रिफरेन्स नम्बर आर.टी. सेल ई.सी.एस. जयपुर को भेजे हुए है, परन्तु आज दिनांक तक ई.सी.एस. विभाग में बजट-गजट के चलते भुगतान अटका हुआ है, जिले के सभी स्कूल संचालको का कहना था की या तो सरकार समय रहते आर.टी.ई. का बकाया भुगतान करे अन्यथा जिले की सभी निजी स्कूल संचालकों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
समान परीक्षा शुल्क ₹10 करने एवं जो विद्यार्थी खेल प्रतियोगिता में भाग लेते हैं केवल उनका खेल शुल्क निजी क्षेत्र के शिक्षण संस्थाओं द्वारा लिया जाए उपरोक्त मांगे जिला शिक्षा अधिकारी एवं विधायक कोठारी के सामने रखी जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं विधायक ने शीघ्र ही समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया ज्ञापन देने के लिए निजी विद्यालय संघ की ओर से देवी लाल तेली रायला दिनेश जाट लांबिया खुर्द,धीरज यति आजादनगर,शांति लाल धौलपुरिया पुर,अशोक कुमार आमेटा,विजेश पहाड़िया,वीणा जोशी, ,महेश राठौड़,दिनेश आर्य रायला,रामगोपाल शर्मा,राजेंद्र शक्तावत, गोपाल जाट छापरी,शंकर गोदारा ,महावीर प्रसाद रांका,निरंजन कुमार सिन्हा,शंभू सिंह सोलंकी,नवल सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे ।