रायला ( लकी शर्मा ) भीलवाड़ा अजमेर नेशनल हाईवे स्थित रायला चौराहे पर रुई से भरे ट्रक में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आप को बता दे की ट्रक में फर्नीचर व इम्पोटेंट (फाइबर) रुई भरी हुई थी गनीमत रही की संगम चौराहे से आई फायर बिग्रेड व मौके पर उपस्थित क्षेत्र वासियों के सहयोग से ट्रक में लगी आग पर काबू पा लिया। जानकारी के मुताबिक ट्रक जोधपुर से बेंगलोर जा रहा था ट्रक चालक रायला क्षेत्र का होने के कारण ट्रक को रायला चोराहे पर रोक चाय पीने ही लगा था अचानक ट्रक से आग की लपटें देख आस पास लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई।लोगो की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। रायला थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच घटना की जानकारी ली।