मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल,गंगापुर सिटी। अन्तराष्ट्रीय वैश्य समाज की बैठक अध्यक्ष दिनेश सिंहल की अध्यक्षता में 11 फरवरी शनिवार को सांय 7 बजे आगमन होटल में हुई। उसकी जानकारी महामंत्री राजेन्द्र कुमार मोदी ने देते हुए बताया कि मीटिंग में 4 मार्च शनिवार को रूकमणी पैलेस में होली मिलन समारोह में बनाने का निर्णय लिया गया। होली मिलन समारोह के संयोजक मदन गोपाल रावत, सहसंयोजक रमेश तुलारा, राधामोहन पिलौदा वाले, रितेश पल्लीवाल, हेमन्त सी.ए. व योगेन्द्र प्रसाद दुसाद को बनाया गया।
मीटिंग में निर्णय लिया गया कि वैश्य समाज की घटक ईकाईयो के प्रत्येक परिवार से 200 रूपये प्रति परिवार लिये जावे। समारोह में अतिथियों की जिमेदारी सुरेन्द्र मित्तल, दिनेश सिंहल पत्रकार व राजकुमार महस्वा को दी गई। कूपन वितरण कमेटी में राधामोहन पिलौदा वाले, शालू जैन, प्रमोद मोदी, विनय डंगाचय को लिया गया। कूपन 28 फरवरी तक वितरण करने का निर्णय लिया गया। साथ ही कूपन पर लक्की ड्रा निकालने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में अलवर की पार्टी प्रिती आर्ट ग्रुप द्वारा होली एवं राजस्थानी गीतो पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगे। समारोह में फूलो द्वारा होली बनाई जावेगी। भोजन कमेटी में राजकुमार महस्वा चन्द्रभान स्वास्तिक को जिमेदारी दी गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि तहसील ईकाई के पदाधिकारियों से 1100 रूपये व कार्यकारिणी सदस्यो से 500 रूपये प्रति परिवार लिये जाये। बैठक का मंच संचालन मदन गोपाल रावट ने किया। बैठक में अध्यक्ष दिनेश सिंहल, महामंत्री राजू मोदी एवं मंत्री रमेश तुलारा ने सभी सदस्यों का परिचय प्राप्त कर माल्यार्पण कर स्वागत किया। मीटिंग में अग्रवाल शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष सुदरर्शन मित्तल, पूर्व नगरपालिका चैयरमेन सतीश जैन, कैलाश मंगलम, शिवदयाल गुप्ता खण्डीप वाले, गोविन्द गोयल शुभम गारमेट्स,धीरज गुप्ता, बालकृष्ण रावत, हनुमान अग्रवाल, नरेन्द्र जैन रेलवे वाले, देवेन्द्र पाईया, राजेन्द्र खारवाल, मुकेश माँचीवाल, नवीन मोदी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।