(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/ अजमेर/स्मार्ट हलचल|शहर में डोर-टू-डोर कचरा प्रबंधन के नियमों की जिम्मेदार कंपनियां खुलेआम उल्लंघन कर रही हैं, और सड़कें बन रही हैं खुले कचरे के ढेर। नियम स्पष्ट हैं – कचरे को ढक कर ही परिवहन किया जाए। लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है।स्थानीय लोगों ने बताया कि कचरा वाहन पूरे मार्ग में खुले में चल रहे हैं और कचरा सड़क पर बिखर रहा है। न तो किसी वाहन में भरने की मात्रा तय है, न ही नियमों का पालन। कंपनियां ‘घास काटने का काम’ दिखाकर नियमों की धज्जियां उड़ा रही हैं।
इस मनमानी और लापरवाही के चलते न सिर्फ शहर गंदगी की चादर तले दबा हुआ है, बल्कि स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।
नगर परिषद और जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हैं,













