Homeराजस्थानअलवरजुरहरा में 'रन फॉर हेल्थ' दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जुरहरा में ‘रन फॉर हेल्थ’ दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रेखचंद्र भारद्वाज

जुरहरा, जिला डीग:स्मार्ट हलचल| विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के तत्वाधान में रविवार को सुबह जुरहरा प्रखंड में युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने उद्देश्य से ‘रन फाॅर हेल्थ’ दौड प्रतियोगिता का आयोजन कैप्टन विवेक पाल सिंह व बजरंग दल प्रान्त संयोजक रामेश्वर सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। बजरंग दल कार्यकर्ता जितेन्द्र गौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में तीन केटेगरी में 1600 मीटर, 800 मीटर व 400 मीटर की दौड़ कराई गई। दौड़ प्रतियोगिता में प्रत्येक ग्रुप के पहले पांच विजेताओं को प्रतीक चिन्ह, शूज, टीशर्ट एवं प्रोत्साहन राशि भेंट की गई।
प्रतियोगिता में करीब 160 प्रतिभागी शामिल हुए। जिसमें कक्षा 6 से 8 में रोहन साहू, कक्षा 9-10 में युवराज व कक्षा 11 से ग्रेजुएशन तक में योगेन्द्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा पांच स्थान तक आने वाले बच्चों का भी स्वागत व सम्मान किया गया। इस अवसर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने युवाओं को नशे की लत से दूर रहकर जीवन में आगे बढ़ने को कहा। प्रान्त संयोजक रामेश्वर गुर्जर ने कहा क्षेत्र में नशे की सामग्री बेचने वाले अवैध ठिकानों को हटवाने के लिए पुलिस के साथ मिलकर एक मुहिम चलाएंगे। कस्बे में चल रहे नशे की साम्रगी बेचने वालों पर भी लगाम लगाई जायेगी जिससे युवा नशे की लत से बच सकें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सहसंयोजक अरविंद, ब्रह्मदेव शास्त्री, बजरंग दल से राजेन्द्र जांगिड़, जुरहरा सरपंच लक्ष्मण साहू, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष गजराज आर्य, बीजेपी नेता प्रेमचंद बामनी, बीजेपी नेता धर्मेंद्र जाट व टीकम सैनी सहित कस्बे के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES