मांडलगढ़।स्मार्ट हलचल|लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज “रन फॉर यूनिटी” रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ पुलिस थाना परिसर से स्टैच्यू सर्किल तक किया गया।इस अवसर पर मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष संजय डांगी, आरपीएस बाबूलाल विश्नोई, तथा थानाधिकारी घनश्याम मीणा उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों और पुलिस अधिकारियों ने देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प के साथ रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, पुलिस कर्मियों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में रामकिशोर मिर्डा ने विजेता का स्थान प्राप्त किया।


