नाबालिक बालिका को पुलिस टीम द्वारा चाकड़ी रोड़ आड़गांव पुलिस थाना करमाड जिला छत्रपति शम्भाजी नगर ग्रामीण (महाराष्ट्र) से किया दस्तयाब ।
बूंदी- स्मार्ट हलचल| जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) के निर्देशन मे महिला अत्याचार एंव पोक्सो एक्ट के प्रकरणो का त्वरित एंव विधिवत अनुसंधान करने के आदेशो की पालना मे तथा पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा जारी SOP की पालना मे थानाधिकारी पुलिस थाना डाबी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए 2 माह से पलायनकर्ता नाबालिक बालिका को चाकड़ी रोड़ आड़गांव पुलिस थाना करमाड जिला छत्रपति शम्भाजी नगर ग्रामीण (महाराष्ट्र) से दस्दयाब करने मे सफलता प्राप्त की है
उल्लेखनीय है कि दिनांक10.06.2025 को उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की की मेरी पुत्री दिनांक 06.06.2025 को रात्री मे बिना बताये कही चली गई जिसकी हमने काफी तलाश की परन्तु कोई जानकारी नही मिली इत्यादी पर सुसंगत धाराओ मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया। पुलिस टीम द्वारा पलायनकर्ता नाबालिक बालिका की तलाश हेतु गांव में व ईलाका थाना हाजा में आसूचना तंत्र व मुखबीर मामुर किये। सम्भावित स्थानो पर तलाश की। कॉफी प्रयास के बाद भी बालिका का बहुत समय से कोई सुराग नही मिला। इस पर पुनः विशेष टीम गठीत आसुचनाओ एवं तकनीकी साक्ष्यो का संकलन करने से पता चला की पलायनकर्ता नाबालिक बालिका वर्तमान चाकड़ी रोड़ आड़गांव पुलिस थाना करमाड जिला छत्रपति शम्भाजी नगर ग्रामीण (महाराष्ट्र) में रह रही है। उक्त सुचना पर पुलिस टीम सांकेतिक स्थान पर पहुची । जहा से पलायनकर्ता को नियमानुसार दस्तयाब किया गया।