Homeभीलवाड़ारूपाहेली से खारड़ा की खस्ताहाल सड़कें विकास के दावों की खोल रही...

रूपाहेली से खारड़ा की खस्ताहाल सड़कें विकास के दावों की खोल रही पोल

रायला ( लकी शर्मा) भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सड़को का बुरा हाल है। बात करे ग्रामीण क्षेत्र के रूपाहेली से खारड़ा की सड़कों की तो यहां की खस्ताहाल सडकें विकास के दावों की पोल खोल रही हैं आलम यह है कि कहीं

सड़क पर गड्डा तो कहीं गड्ढे में सड़क हो गई है इसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर चेत नहीं रहे है। हैरत की बात तो यह है कि जिले में भारतीय जनता पार्टी से विधायक, , सांसद और प्रदेश सरकार होने के बावजूद भी सड़कें बदहाल पड़ी हैं। चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा होता न देख क्षेत्रीय जनता भी अपने को ठगा महसूस कर रही है। सड़कों पर पैदल निकलना भी दूभर हो जाता है जैसे करियाला से गांगलास रुपाहेली से खारडा रायला से उदलपुरा गांगलास से खारड़ा के बीच करीब 3 किलोमीटर की सड़क दो दशक पहले बनाई गई थी लेकिन अब यह सड़क चलने लायक नहीं रह गई है।गांगलास से रूपाहेली देश आजाद हुआ तब से सड़क नहीं बनी इस रोड से भीलो का खेडा करियाला, खारड़ा, मोती बोर का खेडा ईरास रामपुरिया पाटियो का खेड़ा गांव जुड़े हैं।
सड़क जर्जर होने से हालत ये हैं कि बाइक सवारों तक को आने जाने में दिक्कत होती है। आए दिन लोग गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। गांव के मनीष कुमार सुवालका, शिवराज शर्मा, ने बताया कि विधान सभा चुनाव के समय भाजपा प्रत्याशी ने जीतने पर सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था। सरकार ने कब्जा जमाया और दूसरी बार विधायक होने के बावजूद रोड नहीं बन पाई। लोगों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय भाजपा प्रत्याशी ने सड़क बनवाने की बात कही थी, लेकिन जीतने के बाद वह भी जनता का दर्द भूल गए। गांगलास से रूपाहेली रोड जर्जर पड़ी कस्बे से करीब 6-7 गांवों को जोड़ने वाला ये प्रमुख मार्ग है। सड़क जर्जर होने से करीब 10 हजार आबादी को आने-जाने में खासी दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोगों द्वारा बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान सभी दलों के प्रत्याशियों ने सड़क दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया था, चुनाव बाद कोई देखने तक नहीं आया। करीब 10 हजार की आबादी के लिए कस्बे का आवागमन मुसीबत भरा साबित हो रहा है। बारिश होने पर तो आवागमन बहुत ही मुश्किल हो जाता है। पीड़ित लोगों का कहना है कि चुनाव के समय तो नेता बड़े बड़े वादे करते हैं लेकिन बाद में कोई नहीं आता। सभी दलों के नेताओं ने क्षेत्र को चारागाह समझ रखा है। यहां की सड़कों पर जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। लोगों का कहना है कि क्षेत्रीय से बीजेपी विधायक व बीजेपी से सांसद भी हैं। कई बार उनको समस्या से अवगत कराया गया लेकिन उन्होंने सड़क बनवाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES