Homeभीलवाड़ारूपपुरा गोवंश कत्ल मामले में पुलिस ने अपराधियो का सरेआम निकाला जुलूस,...

रूपपुरा गोवंश कत्ल मामले में पुलिस ने अपराधियो का सरेआम निकाला जुलूस, मौका तस्दीक करवाई, आमजन में शांति और अपराधियो में भय का दिया संदेश

सुरेश चंद्र मेघवंशी

मांडल । थाना क्षेत्र के रूपपरा गांव में गोवंश कत्ल के मामले में पलिस ने बडी करवाई की है पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की गांव में परेड कराई और घटनास्थल का मौका तस्दीक भी कराया। मांडल थाना प्रभारी रोहिताश यादव के नेतत्व में पूलिस टीम गिरफ्तार आरोपी आदिल और अखिल को लेकर रूपपुरा डांग पर पहंची। दोनों आरोपियों को गांव के रास्तों से पैदल ले जाकर घटनास्थल तक ले जाया गया। इस दौरान बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और पुलिस की कार्रवाई की सराहना की। उल्लेखनीय है कि 3 दिन पहले गांव के बाहर गोवंश के अवशेष मिले थे। मामले की जांच के बाद पूलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के बावजद ग्रामीणों में आक्रोश बना हआ था।
इसी क्रम में गुरुवार को ग्रामीणों के नेतत्व में ग्रामीण एक बार फिर एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने
आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलाने, चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मूक्त कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवार्ड की मांग रखी ।

ग्रामीण कर रहे हैं पुलिस की सराहना

रूपपुरा गांव में गोवंश के अवशेष मिलने पर मांडल थाना पुलिस सहित अन्य स्थान से जाप्ता मौके पर पहुंचा और सेक्टर में शांति बनाए रखने के लिए पूरे प्रयास किए इस दौरान भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना भी मौके पर पहुंचे, पुलिस की सूझबूझ से ग्रामीणों को शांत करवाया और एक बड़ा टकराव होने से बच गया मांडल थाना पुलिस ने घटना के थोड़ी देर बाद में सभी आरोपियों को डिटेन कर लिया था और मुख्य रूप से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गांव में परेड निकालकर आमजन में पुलिस के प्रति भरोसा और अपराधियो में डर का संदेश दिया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES