शाहपुरा, पेसवानी
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार तथा राज्य सरकार की तम्बाकू नियंत्रण नीति के क्रम में आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपपुरा में तम्बाकू नियंत्रण एवं नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को तम्बाकू सेवन से होने वाले कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारियों एवं अन्य गम्भीर स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
चिकित्सा विभाग से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कुलदीप सुवालका ने जानकारी देते हुए बताया कि “तम्बाकू केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को ही नहीं बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। युवा पीढ़ी को तम्बाकू मुक्त जीवन अपनाना होगा ताकि हम एक स्वस्थ राजस्थान का निर्माण कर सकें।
प्रधानाचार्य ने विभाग को धन्यवाद देते हुए सभी छात्र-छात्राओं से तम्बाकू रहित जीवन की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी के माध्यम से बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग के कर्मचारी,विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।


