सुरेश चंद्र मेघवंशी
मांडल । भीलवाड़ा जिले के बागोर मांडल क्षेत्र के अंतर्गत रूपपुरा गांव में पिछले दिनों गोवंश के अवशेष मिलने के बाद से ही तनाव बना हुआ है, उसी से जूड़े मामले को लेकर एक बार फिर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, चारागाह भमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने और दोषियों के मकानों पर बूलडोजर चलने की कार्रवाई की मांग उठाई। ग्रामीणों ने कहा कि हाल ही में गांव में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद भी जिम्मेदार अपराधी लोगों के खिलाफ ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश बना हुआ है। इसी नाराजगी के चलते बडी संख्या में
ग्रामीण एकत्र हए और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहल जोशी और मांडल थाना प्रभारी भी मौके पर पहंचे। पूलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें आश्वावसन दिया और समझाइश के बाद स्थिति को शांत करने के प्रयास किए ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल जोशी ने कहा कि मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और यदि कोई अवैध निर्माण पाया जाता है तो उसे नियमों के अनुसार ध्वस्त किया जाएगा। धरना प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।


