मोहम्मद आज़ाद नेब
जहाजपुर|स्मार्ट हलचल|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर पूरे राजस्थान में शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज विधायक गोपीचंद मीणा ने नगर पालिका एवं ग्राम पंचायत पीपलूनद में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में विधायक मीणा ने कहा कि “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के संकल्प के अनुरूप इन शिविरों के माध्यम से नागरिक सुविधाओं का विस्तार होगा और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई।
सेवा पखवाड़ा में ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का शुभारम्भ, रक्तदान शिविर, स्वनिधि योजना के तहत स्वीकृति/ऋण वितरण, विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना की शुरुआत, निक्षय पोषण किट वितरण, स्वास्थ्य शिविर, वृक्षारोपण / एक पेड़ मां के नाम, स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म के पेटे राशि हस्तान्तरण, 150 यूनिट फ्री बिजली हेतु पोर्टल का शुभारंभ, रोडवेज एवं ग्रामीण परिवहन सेवा की नई बसों की रवानगी, सद्भावना केन्द्र हेतु सामग्री संग्रहण एवं वितरण, निर्माण श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत राशि हस्तान्तरण, पंच गौरव के तहत पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई एवं रखरखाव, कार्यक्रम निर्धारित, पशुपालकों को दूध के पेटे सब्सिडी राशि का भुगतान, दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव के तहत स्वीकृति / राशि हस्तान्तरण, दिव्यांगजनों को स्कूटी एवं उपकरण वितरण, स्वच्छता अभियान कार्यक्रम होंगे।