इंजीनियर रवि मीणा
कोटा: स्मार्ट हलचल|देहात कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष असरार अहमद के कैथुन पहुंचने पर कई जगह ढोल नगाड़े व आतिशबाजी कर भव्य स्वागत व सम्मान किया देहात कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष असरार अहमद ने बताया कि कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष एमडी चोपदार ने जिलाध्यक्ष को प्रत्येक विधानसभाओं के गाँव व ढाणी पर पहुँच कर लोगों से विचार-विमर्श कर प्रत्येक व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी से जोड़ कर कार्यकर्ताओं को मजबूती प्रदान करना है साथ ही एसआईआर के माध्यम से जोडे गए नामों के प्रति लोगों को जागरूक किया जिस वोटर के नाम में किसी प्रकार की कोई कमी हो तो वह अपने नजदीकी बीएलओ से संपर्क कर अपने नाम सही करवाएं साथ ही मेपिंग की प्रक्रिया की जा रही है उसे भी समय रहते चेक करवाने के लिए लोगों को जागरुक किया ताकि सही समय पर वोटरो की समस्या का समाधान किया जा सके इस दौरान रीछ वाले बाबा की दरगाह पर चल रहे उर्स मे मुख्य अतिथि के रूप में देहात कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष असरार अहमद वक्फ कमेटी तहसिल सांगोद सदर मिर्जा मुश्ताक अहमद शामिल हुए जिसमें उज्जैन से आये कव्वाल राजा वारसी वह कैथुन के कव्वाल वजीर चिराग स्माइल रंगीला वारसी द्वारा कव्वाली का कार्यक्रम प्रस्तुत किया रिछवाले बाबा कमेटी के सदर साबिर हुसैन दिवाना नायब सदर सादिक भाई ठेकेदार व कमेटी सदस्य हमीद बख्श शाकिर हुसैन कारपेटर तारीफ हुसैन मंजूर आलम ताहिद हुसैन व शाह समाज के लोगों द्वारा देहात कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष असरार अहमद वह वक्फ कमेटी तहसिल सांगोद के सदर मिर्जा मुश्ताक अहमद का ढोल नगाड़ों आतिशबाजी के साथ साफा बाँध व फूल मालाओं से भव्य स्वागत व सम्मान किया जिसमें सलीम अंसारी शौकत शाह फिरोज पठान लियाकत शाह मजिद शाह जावेद खान,शहजाद खान तालिब शाह शकील बेग हुसैन शाह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे!!













