Homeराजस्थानकोटा झालावाङराजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका समिति की बैठक सम्पन्न

राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका समिति की बैठक सम्पन्न

धनराज भंडारी
स्मार्ट हलचल ,झालावाड़| 14 फरवरी। राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में लघु उद्योग, कताई-बुनाई, रंगाई छपाई आदि का कार्य करने वाले पात्र कृषकों को 25000 से 2 लाख रुपए तक के ब्याज मुक्त ऋण बैंकों के माध्यम से प्रदान किए जा रहे हैं। इस योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए नोडल एजेन्सी सहकारिता बैंक को नियुक्त किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजना के तहत् प्राप्त आवेदनों के निस्तारण एवं तय लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला परिषद् की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋतुराज महेला ने योजना की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजना में परिवार का कोई भी व्यस्क सदस्य अकृषि गतिविधियों हेतु ऋण प्राप्त कर सकता है। आवेदक शाखा के कार्यक्षेत्र अथवा जिले का निवासी हो एवं उसके द्वारा योजना के उद्देश्य में वर्णित व्यवसाय शाखा कार्य क्षेत्र में किया जा रहा हो। आवेदक आधार एवं जनाआधार कार्डधारक हो। साथ ही आवेदक के पास किसी भी लाइसेंसधारी बैंक से जारी किया हुआ किसान क्रेडिट कार्ड होना आवश्यक है। जिन परिवारों के पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं हैं उनको नये सदस्य के रूप में अकृषि कार्यों के लिए क्रेडिट कार्ड स्वीकृत किए जाएंगे।
बैठक में सहकारिता विभाग के प्रबंध निदेशक भोमाराम, उप रजिस्ट्रार राय सिंह मोजावत, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चन्द मीणा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -