– विकास रथ का किया अवलोकन-लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया प्रेरित
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक। स्मार्ट हलचल|राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर सरकार की उपलब्धियों, फ्लेगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में विकास रथ निरंतर भ्रमण कर रहे हैं। विकास रथों में स्थापित एलईडी के माध्यम से आमजन को केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बुधवार को ग्राम पंचायत समिति टोंक की ग्राम पंचायत घास में आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर 2025 का निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी टोंक हकुमीचंद रोहलानिया एवं तहसीलदार टोंक भगवती लाल जैन से शिविर की प्रगति की जानकारी लेते हुए पात्र लोगों को आवासीय पट्टे, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित किया। साथ ही विकास रथ में ऑडियो विजुअल माध्यम से दिखाई जा रही सरकार की 2 वर्ष की उपलब्धियों का अवलोकन करने के बाद उन्होंने कहा कि विकास रथों के माध्यम से वीडियो व ऑडियो संदेशों तथा जनसंवाद के जरिए आम लोगों को सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों एवं विकास कायों की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है, जिससे अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें। साथ ही सरकार द्वारा प्रकाशित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री का वितरण भी लोगों के बीच किया जा रहा है, ताकि आमजन योजना की जानकारी प्राप्त कर सके।
——- 2 वर्ष नव उत्थान-नई पहचान बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान पर्यावरण संरक्षण अभियान को लेकर जिले में होंगे आज विविध कार्यक्रम ———
वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 10 दिसम्बर से आयोजित हो रहे है, जिला स्तरीय कार्यक्रम में 18 दिसम्बर को पर्यावरण संरक्षण अभियान को लेकर जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके तहत मिशन लाईफ, सिंगल यूज प्लास्टिक, ई एवं सोलिड वेस्ट प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम, 5 हजार से 7 हजार कपड़े के थैलों का वितरण, राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण जागरुक्ता पर प्रभात फेरी का आयोजन, वन विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग की नर्सरियों में बीजारोपण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होगा।


