बलराम वैष्णव
राजस्थान के सभी जिलों में किया जाएगा कार्यकारिणी का गठन
भीलवाड़ा :- स्मार्ट हलचल|शाइनिंग मारवाड़ मैनेजिंग डायरेक्टर, वरिष्ठ पत्रकार भगवान सिंह को ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है । एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र चौधरी से विचार विमर्श करके उनको नियुक्ति पत्र जारी किया है । इस नियुक्ति के लिए भगवान सिंह ने ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र चौधरी, मेरठ जिला महामंत्री शिव कुमार, जिला महामंत्री पीलीभीत नवनीत समेत समस्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आभार जताते हुए कहा है कि वे पूरी ईमानदारी, निष्ठा व लग्न के साथ एसोसिएशन में काम करेंगे । साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भरोसा दिलाया है कि राजस्थान के ग्रामीण अंचलीय में काम करने वाले पत्रकारों की समस्याओं को मजबूती के साथ उठाएंगे और उनके कल्याण के लिए काम करेंगे । राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने नियुक्ति पत्र की एक एक प्रति सूचना आयुक्त राजस्थान और डीजीपी राजस्थान को भेजी है । बताते चलें कि ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन एक रजिस्टर्ड संगठन है जिसकी संपूर्ण भारत में इकाई गठित है । संगठन का राष्ट्रीय कार्यालय उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में है । राजस्थान प्रदेश का संयोजक बनने पर भगवान सिंह ने कहा है कि जल्द ही राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा ।।


