ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ प्रत्येक पात्र को मिले इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से ग्रामीण हित से जुड़े प्रशासनिक अधिकारीयो के साथ प्रत्येक विभाग के अधिकारी, कर्मचारी शिविर में अपनी सेवाए दे रहे है। इन शिविरो में अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हो तथा कोई भी पात्र सुविधा प्राप्त करने से वंचित ना रहे यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या शुक्रवार को ग्राम पंचायत चिकसी में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियो, विभागीय अधिकारीयो, कर्मचारियो व ग्रामीणो को संबोधित कर रहे थे। उन्होने प्रत्येक विभाग के काउण्टर पर जाकर किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की व आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किये।
इस दौरान विधायक आक्या ने ग्राम पंचायत परिसर में पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर प्रधान देवेन्द्र कंवर, सरपंच किशोरी बाई, प्रकाश जाट, पूर्व सरपंच गणेश साहू, जसवंत सिंह, सुरेश जाट, हीरालाल कुमावत, मंजु कुमावत सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामवासी उपस्थित थे।


