Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसीएमएचओ डॉ. ओ.पी. सामर ने साहसपुरिया में ग्रामीण सेवा शिविर का किया...

सीएमएचओ डॉ. ओ.पी. सामर ने साहसपुरिया में ग्रामीण सेवा शिविर का किया निरीक्षण आमजन को योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंचाने पर दिया जोर

बूंदी-स्मार्ट हलचल|मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. सामर ने गुरुवार को साहसपुरिया में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिविर में चल रही विभिन्न जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की और लाभार्थियों से संवाद कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

डॉ. सामर ने शिविर में चल रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीण अंचलों के प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शिता के साथ पहुँचे। उन्होंने ई-केवाईसी, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) कार्ड, निक्षय पोषण योजना, टोबैको फ्री यूथ कैंपेन, माँ योजना सहित अन्य कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली।

सीएमएचओ ने मौके पर उपस्थित चिकित्सा टीम को निर्देश दिए कि शिविर में आए हर लाभार्थी को योजनाओं का अधिकतम लाभ सुनिश्चित किया जाए और किसी भी पात्र व्यक्ति को वंचित न रखा जाए। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, दवा वितरण व्यवस्था और रिकॉर्ड संधारण की भी समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण सेवा शिविरों का उद्देश्य गांव-गांव तक चिकित्सा सुविधाएँ पहुंचाना और आमजन को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है। डॉ. सामर ने टीम भावना से कार्य करने का संदेश देते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी जनहित में सेवाभाव से कार्य करें ताकि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति और बेहतर हो सके।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES