Homeभीलवाड़ाउमाजी का खेड़ा में ग्रामीण सेवा फॉलोअप शिविर का आयोजन

उमाजी का खेड़ा में ग्रामीण सेवा फॉलोअप शिविर का आयोजन

(दीपक राठौर)

बिजौलियाँ|स्मार्ट हलचल| उपखण्ड के आज ग्राम पंचायत उमाजी का खेड़ा दिनांक-22 दिसंबर को राज्य सरकार एवं जिला कलक्टर, भीलवाड़ा के स्पष्ट निर्देशों की प्रभावी अनुपालना में उपखंड क्षेत्र बिजौलिया में ग्रामीण सेवा फॉलोअप शिविर-2025 का आयोजन निरंतर जनहित में सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से आमजन की वर्षों पुरानी समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 22 दिसंबर आज ग्राम पंचायत उमाजी का खेड़ा में उपखंड अधिकारी, बिजौलिया की अध्यक्षता में आयोजित शिविर के दौरान श्री रामलाल पुत्र रूपचन्द, निवासी उमाजी का खेड़ा द्वारा राजस्व अभिलेखों में नाम संशोधन संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया गया।

प्रकरण की तत्परता से की गई जांच में तथ्य सही पाए जाने पर ग्राम उमाजी का खेड़ा की खाता संख्या 75 में राजस्व अभिलेखों का सुधार करते हुए ‘रामपाल पुत्र रूपा के स्थान पर सही नाम “रामलाल पुत्र रूपचन्द दर्ज किया गया। यह कार्यवाही शिविर स्थल पर ही पूर्ण कर नागरिक को तुरंत राहत प्रदान की गई।

इस त्वरित, संवेदनशील कार्यवाही से अभिभूत होकर श्री रामलाल ने राज्य सरकार एवं उपखंड प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रशासन की यह परिणामकारी कार्यशैली इस बात का सशक्त प्रमाण है कि सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी प्रतिबद्धता, संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्य कर रही है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES