बानसूर। स्मार्ट हलचल|हरसोरा के गौशाला बावड़ी खेल मैदान में राज फाउंडेशन द्वारा आयोजित ग्रामीण खेल महोत्सव आज उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, लंबी कूद, ऊंची कूद व रस्साकसी जैसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया। खेल मैदान सुबह से ही खिलाड़ियों और दर्शकों की भीड़ से गुलजार रहा।महोत्सव के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार, विकास यादव और अभिषेक यादव ने बताया कि ग्रामीण युवाओं की छुपी प्रतिभाओं को मंच देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए यह आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि गांवों में ऐसी प्रतिभाएं भरी पड़ी हैं जो सही अवसर मिलते ही राष्ट्रीय स्तर पर चमक सकती हैं। कोच नोभार, मनोज स्वामी और साहिल ने बताया कि राज फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा अब तक छह स्थानों पर ऐसे आयोजन सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेलों के प्रति रुचि और बढ़ती है।


