Homeभीलवाड़ारायला रेलवे फाटक पर टूटी सड़क बनी मुसीबत का पहाड़, हर दिन...

रायला रेलवे फाटक पर टूटी सड़क बनी मुसीबत का पहाड़, हर दिन हादसे का डर आमजन परेशान

सड़क पर गड्ढे नहीं, छोटे तालाब स्कूली बच्चे रोज़ झेल रहे खतरा

रायला (लकी शर्मा)।रायला। रेलवे फाटक के पास की सड़क इन दिनों खस्ताहाल स्थिति में है। जगह-जगह गहरे गड्ढे, उनमें भरा गंदा पानी और निकलने का कोई रास्ता नहीं! हालात ऐसे हैं कि स्कूली बच्चे और आमजन रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर यहां से गुजरने को मजबूर हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब रेलवे फाटक बंद रहता है, तो वाहन चालकों को गड्ढों में भरे पानी में ही खड़ा रहना पड़ता है। इसका मुख्य कारण यह है कि सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। कुछ समय पहले यहां केवल औपचारिकता निभाते हुए पेचवर्क किया गया था, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि इस स्थिति से आए दिन वाहन चालक फिसलकर घायल हो रहे हैं, लेकिन न तो रेलवे प्रशासन और न ही संबंधित विभाग इस ओर ध्यान दे रहा है। लोगों ने शीघ्र ही सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES