Homeराजस्थानकोटा-बूंदीएस–5 सेवा, समर्पण, सौहार्द एवं साक्षरता को समर्पित “संगीनी फ्रॉस्टिवल” का भव्य...

एस–5 सेवा, समर्पण, सौहार्द एवं साक्षरता को समर्पित “संगीनी फ्रॉस्टिवल” का भव्य आयोजन

संगीनी फ्रॉस्टिवल में सेवा और मनोरंजन संगम
सामाजिक समर्पण के रंगों में सजा संगिनी फ्रॉस्टिवल

कोटा। स्मार्ट हलचल|एस–5 (सेवा, समर्पण, सौहार्द, साक्षरता एवं संस्कार) संगीनी प्रोजेक्ट को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से दादाबाड़ी स्थित संगिनी द्वारा “संगीनी फ्रॉस्टिवल” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक सेवा, पारिवारिक सहभागिता और मनोरंजन का अनूठा संगम देखने को मिला।
संगिनी की अध्यक्ष कविता बाफना एवं सचिव रेनू जैन ने बताया कि फ्रॉस्टिवल में कुल 45 स्टॉल लगाए गए, जिनमें ज्वैलरी, वस्त्र, हैंडमेड आइटम, स्टेशनरी, गिफ्ट, हैंडलूम सहित विविध उत्पादों की आकर्षक रेंज उपलब्ध रही। आयोजन को महिलाओं एवं युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी मिली।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में उपाध्यक्ष वंदना जैन, संयुक्त सचिव सीमा जैन, कोषाध्यक्ष अनीता जैन सहित टीम फ्रॉस्टिवल की सराहनीय भूमिका रही।
कार्यक्रम के तहत श्री गोविंद गुरु घुमंतू छात्रावास, दादाबाड़ी के बच्चों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। बच्चों को उपहार, स्कूल बैग, प्रदान किए गए तथा उन्हें पूरे फ्रॉस्टिवल का आनंद दिलाया गया। बच्चों के साथ भोजन, खेल, उपहार वितरण जैसे सेवा कार्य किए गए, जो एस–5 प्रोजेक्ट की भावना को साकार करते हैं।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर निशा जैन एवं मोनिका जैन ने बताया कि इस परियोजना के माध्यम से सेवा, समर्पण और सौहार्द पर आधारित पाँच प्रमुख क्षेत्रों में निरंतर सामाजिक कार्य किए जाएंगे।
फ्रॉस्टिवल के दौरान हेल्दी बेबी शो, मिस्टर एंड मिस जूनियर कोटा, अंतरंगी फैमिली फन कॉन्टेस्ट, मालामाल हाउजी, लाइव म्यूजिक, मनोरंजक खेल एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को उत्सवमय बना दिया। प्रसिद्ध आरजे अंकुश तथा ज़ी टीवी व एमटीवी फेम कलाकारों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में विधायक संदीप शर्मा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि संगिनी द्वारा किया जा रहा यह आयोजन समाज के कमजोर वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने की प्रेरणादायी पहल है। उन्होंने कहा कि सेवा और संस्कार के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं और नई पीढ़ी को संवेदनशील बनाते हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि संगिनी फ्रॉस्टिवल न केवल एक मनोरंजक आयोजन है, बल्कि यह सामाजिक दायित्वों के निर्वहन का उत्कृष्ट उदाहरण भी है। उन्होंने संगिनी टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सेवा कार्यों से ही सशक्त और समृद्ध समाज का निर्माण संभव है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES