भीलवाड़ा । सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया । युवक ब्यावर जिले का रहने वाला है और फिलहाल सुभाष नगर स्थित किराए के मकान में अपनी मां के साथ रहता था । मां मजदूरी करने गई थी और पीछे से युवक ने आत्महत्या कर ली । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को फंदे से उतारकर जिला चिकत्सालय की मोर्चरी भिजवाया और पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह होगा । पुलिस के अनुसार ब्यावर जिले का रहने वाला 20 वर्षीय युवक यशराज सिंह राजावत हाल सुभाष नगर निवासी ने अपने घर में साफी से फांसी का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली । मृतक की मां मजदूरी खत्म कर शाम को जब घर लौटी तो यशराज फंदे से झूलता मिला । घटना की सूचना पर सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को फंदे से उतारकर मोर्चरी में रखवाया जहां शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा । आत्महत्या के कारणों के पुलिस पता लगा रही है हालाकी प्राथमिक पूछताछ में काम काज का तनाव युवक पर था और मां भी उसे काम काज करने के लिए कहती थी इस वजह से वह चिंता में आ गया और ऐसा कदम उठाया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।