जे पी शर्मा
बनेड़ा – पंचायत समिति क्षेत्र की बबराणा ग्राम पंचायत के लापिया गांव में आयोजित सात दिवसीय लापिया प्रो कबड्डी लीग का शनिवार रात्रि को समापन हुआ ।प्रतियोगिता का समापन क्षैत्रिय विधायक लालाराम बैरवा के मुख्य आतिथ्य में एवं अध्यक्षता गोपाल चरण सिसोदिया , विशिष्ट अतिथि के रूप, सरपंच सीता देवी जाट ,प्रधान प्रतिनिधि विजेन्द्र सिंह राठौड़, शाहपुरा नगर अध्यक्ष महावीर सैनी, समाजसेवी गणेश जाट थे,लापिया बस स्टैंड पर स्थित पुराने राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में दुधिया रोशनी में खेली गई इस प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने भाग लिया
फाइनल मुकाबला लापिया पैंथर्स और लापिया स्टेलर्स के बिच खेला गया जिसमें लापिया पैंथर्स की टीम विजेता रही विजेता टीम को अतिथियों द्वारा पारितोषिक के रूप में 21हजार रूपए नगद और ट्राफी देकर के सम्मानित किया गया वहीं उपविजेता लापिया स्टेलर्स को ग्यारह हजार रुपए और ट्राफी तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम लापिया बुल्स को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 5100 सौ रुपए देकर के सम्मानित किया गया ।