यातायात नियमों का पालन सिर्फ सड़क सुरक्षा माह के दौरान ही नहीं अपितु अपनी जीवनचर्या में भी अपनाएं: एएसपी सिंह
भीलवाड़ा/एक माह के सड़क सुरक्षा का शुभारंभ सिटी कंट्रोल रूम के बाहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह व जिला परिवहन अधिकारी और अन्य अधिकारियों ने किया। इस मौके पर यातायात प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि 7 दिन तक समझाइश का दौर रहेगा। जिसमें वाहन चालकों को चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, ग्लास पर चढ़ी ब्लेक फिल्म हटाने पर जोर दिया जाएगा, जबकि दुपहिया वाहन चालकों को “जान है तो जहान है” की महत्वत्ता समझाते हुए हेलमेट लगाने सहित संपूर्ण कागजात साथ में रखना और यातायात नियमों की पालना करने को लेकर बताया जाएगा। सिंह ने कहा कि 7 दिन बाद भी अगर शहरवासी नहीं समझते हैं तो सख्ती की अपनाई जाएगी। शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के प्रयास को लेकर भी कुछ मार्गों के संचालन पर उच्च अधिकारियों से बात कर मार्ग के यातायात को डाइवर्ट करने पर विचार किया जाएगा। जिसमें मुख्यत: अजमेर चौराहे की पुलिया के यातायात को प्राथमिकता देने पर जोर रहेगा।
*नाबालिग के हाथों में नहीं दें वाहन अन्यथा पड़ेगा भारी….*
घरेलू कामकाज हो या स्कूल जाने और कोचिंग सेंटरों तक जाने के लिए नाबालिक बच्चों को दुपहिया या चौपहिया वाहन नहीं दें। इसके लिए परिजनों को समझाया जाएगा। सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत यह कानूनन यह गलत भी है तो परिजनों को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बच्चों को वाहन नहीं देना चाहिए।