जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल के प्राइमरी भवन में सात दिवसीय विधालय आधारित प्रशिक्षण शिविर का राज्य सन्दर्भ व्यक्ति ने आकस्मिक निरीक्षण किया ।मॉडल स्कूल परिसर मे 10 से 16 जनवरी तक आयोजित राजस्थान राज्य शैक्षाणिक संस्थान ( r.c.i.t) के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में ब्लॉक क्षेत्र के कक्षा 6 से10 तक बच्चों को अध्ययन करवाने वाले अध्यापकों के उक्त प्रशिक्षण शिविर में ब्लॉक क्षेत्र के 102 शिक्षक शिक्षिकाए भाग ले रहे हैं शनिवार को राज्य सन्दर्भ व्यक्ति वन्दना सिंह ने प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन करने के साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे संभागियो को संबोधित करते हुए कहा कि इन प्रशिक्षणो की उपयोगिता तभी साबित होगी जब संभागी कार्यशाला में प्राप्त जानकारी का उपयोग शिक्षक शिक्षिकाए अपने अपने विधालयो में इसका सदुपयोग करते हुए बच्चों को लाभान्वित करने पर प्रशिक्षण का सही सदुपयोग होगा निरीक्षण के साथ ही शिविर प्रभारी से शिविर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही रिकॉर्ड का भी अवलोकन किया इस दौरान जिला सन्दर्भ व्यक्ति रज्जब अली, सीबीईओ सुरेश चंद्र पारीक, ब्लॉक आरपी नाथु लाल मेघवंशी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण शिविर में 85 शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित मिले संभागियो को लक्ष्मण लाल गुर्जर, सुवालाल जाट, सतीश शर्मा एवं मधुबाला शर्मा के आर पी के रूप में प्रशिक्षण दे रहे हैं ।