स्मार्ट हलचल|चौमहला|सावन माह के दूसरे सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ अभिषेक किये गये इस दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओ की भीड़ रही। शिवालयों भगवान भोले का श्रृंगार किया गया।
सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों पर श्रद्धालुओ ने दर्शन अभिषेक सहित वेदोक्त पद्धति से विधि विधान से पूजा पाठ कर शिव को प्रसन्न करने के जतन किया दिन भर मन्दिरो में भक्तों जमावाड़ा रहा, तथा महिलाओ व पुरुषों ने व्रत रखें,कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो के सभी शिवालयों में सोमवार को श्रदालुओ ने पूजा अर्चना की।
शिव मंडल द्वारा सोमवार शाम भगवान शंकर की सवारी निकाली गई,सवारी नर्बेश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई जो जो नगर के मुख्य मार्गो से गुजरी, रास्ते में जगह जगह विभिन्न मंडलों द्वारा भगवान शंकर की आरती की गई तथा प्रसादी वितरण की गई,सवारी नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई देर रात्रि नर्वेश्वर महादेव पहुंची जहां महाआरती के साथ समापन हुआ।शिव मंडल के अध्यक्ष कान्हा राठौर ने बताया हर वर्ष की तरह सावन के सभी सोमवार को सवारी निकाली जाएगी,अंत में भगवान शंकर की शाही सवारी आकर्षक झांकियों के साथ निकाली गई।
फ़ोटो भगवान भोले का श्रृंगार