ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल/शनिवार 30 नवंबर को कृष्णधाम मंडफिया में भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया जो मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर एवं मुख्य कार्यपालक एडीएम प्रभा गोतम की उपस्थिति में भंडार खोला गया। प्रथम गणना में भंडार से राशी 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए कि गणना हुई। शेष गणना 2 नवंबर को कि जायेगी।
उपस्थित सदस्य संजय कुमार, मंडोवरा श्री लाल पाटीदार, अशोक शर्मा, ममतेश शर्मा, शम्भू सुथार, प्रशासनिक अधिकारी शिवशंकर पारिक, प्रसासनिक अधिकारी द्वितीय नन्द किशोर टेलर, मन्दिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, स्टोर प्रभारी मनोहर लाल चोबिसा, संस्थापन अधिकारी लहरी लाल गाडरी, सुरक्षा प्रभारी भेरू गिरी गोस्वामी और हरलाल गुर्जर उपस्थित थे।