अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
आसींद । मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार भीलवाड़ा जिले की आसींद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कालियास ग्राम पंचायत में 14 जनवरी को दिन में 3:00 बजे होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान आ रहे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यक्रम की पूर्व तैयारी को लेकर विधायक जबर सिंह सांखला कालियास गांव पहुंचे एवं सभा स्थल एवं हेलीपैड का अवलोकन किया तत्पश्चात विधायक सांखला ने उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली एवं शिविर की तैयारीयो को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए| विधायक सांखला ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में प्रथम बार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगमन पर क्षेत्र वासियों में हर्ष की लहर है| आवश्यक विभागों से संबंधित व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की चूक नहीं हो इस संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए|वही इस मौके पर उपखंड अधिकारी संजीव खैदड तहसीलदार बीएल सेन, सहाडा एडिशनल एसपी, गुलाबपुरा पुलिस उपाधीक्षक, आसींद पुलिस उप अधीक्षक आसींद की सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे|