नितिन डांगी ✍️
ब्यावर – 7 सितंबर, शनिवार,
स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का 47वाँ जन्मदिवस आज गौ-सेवा संकल्प के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अजय शर्मा ने कहा कि सचिन पायलट युवाओं के ही नहीं वरन् देश की जनता के रोल मॉडल हैं। उन्होंने हमेशा युवाओं, बेरोज़गारों के हक़ की आवाज़ उठाई है। उनकी भावनाओं के अनुरूप आज प्रदेश भर में उनका जन्मदिन गौ-सेवा संकल्प के रूप में मनाया गया। इसी कड़ी में ज़िला प्रवक्ता अजय शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों बच्चों ने युवा नेता सचिन पायलट के लिए केक काटा और उनके जन्मदिवस पर स्वस्थ जीवन और दीर्घायु होने की मंगलकामना करते हुए वृक्षारोपण भी किया। शर्मा ने बताया कि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व बच्चों ने वृक्षारोपण किया। इसके पश्चात् अजमेर रोड़ स्थित वन्दे गो मातरम् गोशाला में गायों को चारा खिलाया व बीमार पशु पक्षियों की तीमारदारी भी की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अज़मत काठात ने कहा कि सचिन पायलट हिन्दुस्तान की राजनीति में सबसे संजीदा और सौम्य राजनीतिज्ञ हैं। वे हमेशा बेहद शालीनता से हर मुद्दों पर अपनी बात बेबाक़ी से रखते है। युवाओं को उनसे बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर अय्यूब गौरी, महबूब काठात, योगेश सोलंकी, शकूर काठात, राहुल सोलंकी, अशराफ काठात, मांगीलाल, राहुल सेन, किशन काठात, इरशाद, मुकेश काठात, रूखसार बानो, हर्षा कुमारी, माया देवी, निहारिका चौहान, फ़रीदा बानो, सोनू बानो, रेखा माथुर, ज्योत्सना काठात, आयशा काठात, परवेज़ खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और सैकड़ों स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।


