Homeभीलवाड़ासचिव के साथ लात और घुसो से मारपीट कपड़े और जरूरी दस्तावेज...

सचिव के साथ लात और घुसो से मारपीट कपड़े और जरूरी दस्तावेज फाड़े, सचिव पर लगाए रिश्वत और शारीरिक संबंध बनाने जैसे गंभीर आरोप

ग्राम विकास अधिकारियों ने किया विरोध, कार्यवाही नही होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

रोहित सोनी
आसींद । ग्राम विकास अधिकारी अवधेश सिंह राजपूत उम्र 53 वर्ष ग्राम पंचायत दांतड़ा बांध निवासी चांदपुर, जिला बलिया के साथ पंचायत समिति परिसर में धक्का मुक्की कर गाली गलोज करने व उसके साथ मारपीट करने तथा सरकारी दस्तावेज फाड़कर राज का कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप ग्राम पंचायत निवासी नरेन्द्र पिता शम्भू लाल गुर्जर पर लगाकर थाने में रिपोर्ट दी और मामला दर्ज कराया । इस मामले को लेकर पंचायत समिति के समस्त ग्राम विकास अधिकारियों ने एकत्रित होकर रोष प्रकट किया है । उन्होंने थाने के बाहर एकत्रित होकर थाना अधिकारी से मामले की तफ्तीश कर आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने व न्याय दिलाने की मांग की । अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी । ग्राम विकास अधिकारी अवधेश सिंह राजपूत ग्राम पंचायत दांतड़ा बांध में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत है । प्रार्थी ने बताया कि वह विभागीय वी०सी० की मीटिंग के आदेशों की पालना में निर्धारित समय पर बुधवार को पंचायत समिति कार्यालय पहुंच कर वीसी मीटिंग में उपस्थित था । तभी करीबन दोहपर के एक बजे के आस-पास अभियुक्त नरेंद्र गुर्जर पंचायत समिति कार्यालय में आया। उस समय वह राजकीय कार्य में व्यस्त था तभी अभियुक्त नरेन्द्र उसके साथ मां बहनों की अश्लील गाली-गलोच करते हुए अभद्र व्यवहार करने लगा। प्रार्थी द्वारा अभियुक्त को समझाने का प्रयास किया गया, तो आरोपी ने उसके हाथ से आवश्यक राजकीय दस्तावेजों को छीनकर फाड़ दिया और लातों घुसो से बुरी तरह से मारपीट करने लगा एवं शर्ट को फाड़ दिया। आरोपी ने सचिव के साथ गम्भीर मारपीट की। जिससे उसके कान में जोरदार चोट लगी और खून बहने लगा । मौके पर आरोपी ने सीडियों से धक्का देकर जमीन पर गिराकर मारपीट की । वही चिखने चिल्लाने पर बैठक में उपस्थित अन्य कर्मचारियों ने मौके पर आकर बीच-बचाव किया। वरना आरोपी प्रार्थी को जान से खत्म कर देता। ग्राम विकास अधिकारी अवधेश सिंह ने बताया कि इससे पूर्व 23 जुलाई को कार्यालय ग्राम पंचायत दांतड़ा पर आकर आरोपी ने उसके हाथ-पैर तोड़कर जान से खत्म करने की भी धमकी दी थी।वहीं कोयली देवी पत्नि बाबु लाल बागरिया उम्र वयस्क निवासी दांतडा बांध ने ग्राम विकास अधिकारी अवधेश सिंह ग्रांम पंचायत दांतडा के विरुद्ध रिपोर्ट देकर पुलिस को बताया कि प्रार्थीया के पति के नाम से ग्राम पंचायत दांतडा से पट्टा जारी हो रखा है। पटटा को नवीनिकरण करवाने के लिए वापस ग्राम पंचायत दांतडा में गई, तो सचिव ने रिश्वत के तौर पर दो हजार रूपये मांगे और एक मुर्गा लाने के लिए कहा।तो प्रार्थीया ने आरोपी को रोकड दो हजार रूपये व एक मुर्गा बीस दिन पहले उसके किराये के मकान भीलो की झोपडिया में लेकर गयी और वहां रूपये व मुर्गा दे दिया। उसके बाद ग्राम विकास अधिकारी ने प्रार्थीया को दुसरे दिन वापस बुलाया और कहा कि कल आना, पट्टे पर हस्ताक्षर कर दूंगा। प्रार्थीया महिला ने बताया कि वह दुसरे दिन गयी तो ग्राम विकास अधिकारी ने उसके साथ गन्दी गन्दी बाते की और उसका हाथ पकडकर उसके कमरे में खिंच लिया और कहाँ कि वह उसके साथ एक बार शारिरीक संम्बंध बनाना चाहता है । इसी तरह तेजराम पुत्र माना भील उम्र वयस्क निवासी दांतडा बांध ने भी पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि ग्रांम विकास अधिकारी अवधेशसिंह ने बुधवार दोपहर 1.51 बजे पंचायत समिति कार्यालय में मेरे पुत्र गोविन्द भील का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए फार्म पर हस्ताक्षर के लिए गया, तो सचिव ने उसे जातिगत गालिया देना शुरू कर दिया और जातिगत अपमानित किया , और कहा की तेरे फार्म पर हस्ताक्षर नहीं करूंगा एवं जाति गत गालियां भी दी और ऑफिस से धक्का देकर बाहर निकाल दिया और कहा कि तेरे को जो करना है करले मैं तेरे इस फार्म पर साईन नहीं करूंगा। उसके साथ पांच-छः अन्य सचिव और साथ होने का आरोप लगाया है। थानाधिकारी हंसपाल सिंह ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार राज कार्य का मामला दर्ज किया गया है। वहीं अन्य दो रिपोर्ट पर पुलिस तफ्तीश कर कार्यवाही कर रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES