Homeभीलवाड़ासचिव शंकरलाल आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल, ग्राम विकास अधिकारियों ने काले...

सचिव शंकरलाल आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल, ग्राम विकास अधिकारियों ने काले कपड़े पहन जताया आक्रोश, कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन किया, मौन जुलूस निकाला

भीलवाड़ा । जिले की शाहपुरा पंचायत समिति की ईटमारिया ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल मीणा ने मंगलवार दोपहर को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था । वह काफी समय से तनाव में चल रहा था । अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है जिले के ग्राम विकास अधिकारी शंकरलाल आत्महत्या प्रकरण में निष्पक्ष जांच चाहते है । इसे लेकर शुक्रवार को ग्राम विकास अधिकारी संघ के तत्वाधान में सचिवों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा इससे पूर्व मुखर्जी उद्यान में सभा की ओर मौन जुलूस निकाला । काले कपड़े पहनकर ग्राम विकास अधिकारियों ने आक्रोश जताया और ग्राम पंचायत गिरडिया के एक व्यक्ति और अधिकारी पर शंकरलाल पर अनुचित कार्य करने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच और उच्च स्तरीय जांच की मांग रखी । शंकर लाल और उसके परिवार उच्च अधिकारियों को भी इसकी कई बार शिकायत की लेकिन फिर भी अधिकारियों द्वारा कार्यवाही नही की गई । मृतक के आश्रितों को उचित आर्थिक सहायता मिले, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो की मांग रखी गई । वही इस मामले से ग्राम विकास अधिकारियों पर तनाव छाया हुआ है साथ ही आक्रोश भी है ।

IMG 20251114 WA0171

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES