भीलवाड़ा। भीलवाडा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवं सड़क व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए दिनांक 04.11.2025 से 18.11.2025 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं महानिदेशक पुलिस, जयपुर के आदेश की पालना मे जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा के निर्देशानुसार जिले मे सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवं सड़क व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए दिनांक 04.11.2025 से 18.11.2025 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शहर भीलवाड़ा में प्रतिबन्धित क्षैत्र में भारी वाहन प्रवेश करने पर 2 वाहन चालको के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना किया गया व एक भारी वाहन कन्टेनर मुख्य डाक घर के लिए सरकारी सामान होने से शहर में प्रवेश करने पर यातायात पुलिस अधिकारी ने तुरन्त मौके पर पहुंच कर एम.वी. एक्ट की धारा 207 के तहत जप्त किया गया। इसी प्रकार विशेष अभियान के दौरान यातायात पुलिस भीलवाड़ा द्वारा दिनांक 5.11.2025 को शराब पीकर वाहन चलाने एवं गलत दिशा मे वाहन चलाने से 4-4 कुल 8 वाहनो को जप्त किया गया। इसी प्रकार तेजगति से वाहन चलाने पर 95 वाहन चालक, क्षमता से अधिक सवारिया बिठाने पर 13 वाहन चालक, वाहन चलाते समय मोबाईल पर वार्ता करने से 8 वाहन चालक, बिना सिट बेल्ट के वाहन चलाने पर 9 वाहन चालक, काली फिल्म के तहत 16 वाहन चालको के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम 1988 एवं संशोधित नियम 2021 के तहत कार्यवाही की गई।


