भीलवाड़ा । मंगलवार को प्रताप नगर थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई । पुलिस के अनुसार रिंग रोड पर बाइक सवार 50 वर्षीय मोती लाल शर्मा निवासी बापू नगर निवासी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दरमियान अधेड़ की मौत हो गई । पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया । मृतक किसी कार्य के चलते बाजार जा रहा था तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और यह हादसा हो गया ।