सांवर मल शर्मा
आसींद। आसींद थाने के अंतर्गत बोरेला पंचायत के गोपालपुरा निवासी गणी देवी पति स्वर्गीय उदाराम गुर्जर उम्र 42 वर्ष की सड़क हादसे में मौत हो गई। आसींद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक गणी देवी के देवर मेवा गुर्जर ने रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि रविवार देर शाम नेशनल हाईवे भीम गुलाबपुरा पर स्थित खेतो पर नहर से पिलाई करके मृतका सड़क पार कर रही थी इसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्टर से घायल हो गई जिसको राहगीरों की मदद से एंबुलेंस से आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया । जहां ईलाज के दौरान मध्य रात्रि 2 बजे मौत हो गई । वही शव को आसींद मोचरी में रखवाया आसींद पुलिस द्वारा सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया एवं रिपोर्ट के आधार पर जांच कारवाई आरंभ की । ग्रामीण गिरधारी लाल ने बताया कि मृतक गणी देवी का पति उदाराम गुर्जर की मौत 20 वर्ष पूर्व ही बीमारी से हो गई थी उसका पुत्र महेंद्र गुर्जर मात्र 6 महीने का था तब ही मौत हो गई उसके पति की मौत हो गई थी ।