मुकेश खटीक
मंगरोप।संगम डेनियम फैक्ट्री आने के लिए हाइवे किनारे दोस्त का इंतजार करते हुए युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला।घायलावस्था में जिला चिकित्सालय ले गए जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।गुस्साए ग्रामीण बड़ी संख्या में फैक्ट्री के बाहर जमा होकर मृतक युवक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दिलाने की मांग पर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे।सूचना पर हमीरगढ़ थाने के दीवान नरपत सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने प्रदर्शन कर रहे मृतक युवक के परिजनों एवं अन्य ग्रामीणों से समझाइश के प्रयास किए लेकिन वे मुआवजे की राशि की मांग को लेकर अड़े रहे।फैक्ट्री प्रबंधन ने आपसी बातचीत के लिए मौके पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को 5 लोगो की कमेटी बनाकर बातचीत करने का आग्रह किया।छोटूलाल गुर्जर,कैलाश गुर्जर,कालू गाडरी,देवेन्द्र वैष्णव,हेमराज गुर्जर ने फैक्ट्री प्रबंधन के पास पहुंचकर बातचीत की करीब 1 घंटे चली वार्ता के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतक के आश्रित परिजनों को 9 लाख की आर्थिक सहायता देने की बात के बाद परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया।दीवान नरपत सिंह ने बताया कि चितौड़गढ़ जिला निवासी बगसू राम(25)पिता चम्पालाल गुर्जर शुक्रवार सुबह संगम डेनियम फैक्ट्री के लिए निकला था उसने अपने मित्र को फोन कर चित्तौड़गढ़ हाइवे पर स्थित सौभाग्य होटल से उसे साथ में फैक्ट्री ले जाने की बात कही थी दोस्त के इंतजार में हाइवे किनारे खड़े बगसू को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे लोगों ने भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।परिजन मुआवजे को लेकर फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन करने लगे थे।देर शाम तक दोनों पक्षों के बीच 9 लाख रुपए मुआवजा राशि एवं अन्य फैक्ट्री से मिलने वाले फंड के देने के समझौते पर सहमति बनी।समझौते के बाद परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया।