रायला ( लकी शर्मा) भीलवाड़ा अजमेर नेशनल हाईवे पर मांडल थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए सड़क हादसे मे IRB की कंट्रक्शन डिपार्टमेंट में कार्यरत रामकरण गुर्जर की मौत हो गए थी।
गुस्साए समाज के लोगो ने शुक्रवार को सुबह लाम्बिया टोल परिसर में एकत्रित होकर हंगामा खड़ा कर दिया। बढ़ते हंगामें को देख रायला थाना पुलिस के साथ भीलवाड़ा मांडल बनेड़ा थाना पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी मौके पर पहुचा। समाज के लोगो की माग थी की मृतक के परिजनों को IRB कंपनी से 20 लाख रु का मुआवज़ा मिले।जिसे उसके परिवार का पालन पोषण हो सके।
जिस पर IRB NHAI के उच्च अधिकारियों व परिजनों के बीच घण्टो तक मंत्रणा चलने के बाद पुलिस प्रशासन व IRB NHAI के अधिकारीयो की पहल से 15 लाख रुपए की सहायता राशि देने की सहमति बनी। जिसके बाद मांडल अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखें शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
इस बढ़ते हंगामें के बीच प्रधान नीरज गुर्जर,के साथ गुर्जर समाज के पदाधिकारी व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।