बेरा । रायला के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर गत दिनों अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई एक राहगीर की मौत के बाद मृतक की शिनाख्त नहीं होने पर सामाजिक संस्था ने शव का अंतिम संस्कार किया । जानकारी के अनुसार अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर 30/10/25 को मध्य रात्रि को एक राहगीर की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई जिसे रायला के सामूदायिक स्वास्थ केंद्र पर ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई जिस पर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद नियमानुसार शव को श्री श्याम सेवा संस्थान को सौंपा।संस्था के सदस्य रमेश दरगड़,रायला थाना के एएसआई रघुनाथ लाल गुर्जर, कांस्टेबल मुकेश गुर्जर व सामाजिक कार्यकर्ताओ के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार किया गया।


