Homeभीलवाड़ासड़क हादसे में डूबा सुहागिन का चांद, टूटी अंधे पिता की बुढ़ापे...

सड़क हादसे में डूबा सुहागिन का चांद, टूटी अंधे पिता की बुढ़ापे की लाठी

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- करवा चौथ पर चांद का दीदार कर पति की दीर्घायु की कामना के चंद मिनटों पहले ही सड़क हादसे में सुहागिन महिला का चांद डूब गया, सुहागिन अपने सुहाग की लंबी आयु की कामना का पर्व करवा चौथ की तैयारी कर रही थी इसी दौरान एक सड़क हादसे में पति की मौत से सुहागिन का चांद डूब गया, इस एक हादसे ने अंधे बुढ़े पिता की बुढ़ापे की लाठी को भी तोड़ दिया, वही दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठने के साथ ही घर में कमाने वाला इकलौता चिराग बुझ गया | यह हादसा बड़लियास कस्बे में बरुदनी रोड पर हुआ, जिसमें बड़लियास निवासी एक 29 वर्षीय युवक की मौत हो गई | बड़लियास थाना प्रभारी शिवचरण ने बताया कि बुधवार शाम को बड़लियास थाना कस्बे में बरुदनी रोड पर एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बड़लियास निवासी रतन पिता बंशी रेगर उम्र 29 वर्ष की मौत हो गई, टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर मौके से फरार हो गया, जिसको पुलिस ने देर रात पकड़ लिया तथा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, वही आज गुरुवार सुबह बड़लियास चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों की सुपुर्द किया, इस दौरान सरपंच प्रकाश चन्द्र रेगर आदि कई मौजूद रहे ||

Smart Halchal सड़क हादसे में डूबा सुहागिन का चांद, टूटी अंधे पिता की बुढ़ापे की लाठी

अंधे पिता की बुढ़ापे की लाठी टूटी, बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

इस सड़क हादसे ने घर में इकलौता कमाने वाला चिराग बुझा दिया, वहीं मृतक रतनलाल के पिता बंशीलाल अंधे, इस हादसे में बंशीलाल के बुढ़ापे की लाठी को तोड़ दिया, वहीं मृतक के दो छोटे बच्चों के सिर से भी पिता का साया उठ गया ||

RELATED ARTICLES
- Advertisment -