भीलवाड़ा । बिजौलिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुरा गांव के पास बुधवार शाम हुए एक सड़क हादसे में गंभीर घायल युवक की शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई । मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया । जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय नानूराम भील निवासी आरोली बुधवार शाम बिजौलिया से अपने गांव लौट रहा था इस दौरान कल्याणपुरा के पास एनएच 27 पर बाइक के सामने कोई जानवर आ गया जिससे युवक की बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर पड़ा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे उपचार के लिए बिजौलिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां हालत नाजुक होने पर उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में रेफर कर दिया । जिला जिला अस्पताल में उपचार देने के बाद हालत ज्यादा खराब होने के कारण उसे उदयपुर के लिए रेफर कर दिया । लेकिन वह रिकवर नही कर पाया कर उपचार के दौरान शुक्रवार को उसने दम तोड दिया । जिस पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने बाद परिजनों को सौपा ।


