जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड सर्किल के ग्राम पंचायत बरण से राष्ट्रीय राजमार्ग NH-48 तक जाने वाली मुख्य सड़क की दयनीय स्थिति को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत मुख्यालय बरण से एकलिंगपुरा, बालापुरा, रघुनाथपुरा, रायसिंहपुरा एवं नया रायसिंहपुरा को जोड़ने वाली यह सड़क पिछले लगभग 10 वर्षों से पूर्णतः क्षतिग्रस्त अवस्था में है, जिससे आमजन का जीवन अत्यंत प्रभावित हो रहा है। यह सड़क पंचायत समिति एवं तहसील से जुड़ने वाला एकमात्र मुख्य मार्ग है। सड़क पर गहरे गड्ढे, उखड़ी हुई डामर और टूटी सतह के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। वर्षा ऋतु में हालात और भी खराब हो जाते हैं, जिससे स्कूली बच्चों, किसानों, वृद्धजनों, रोगियों एवं महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आपातकालीन सेवाएं, एम्बुलेंस एवं सरकारी वाहन भी समय पर नहीं पहुंच पाते, जो गंभीर चिंता का विषय है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग उनके दैनिक जीवन, कृषि कार्य, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं एवं प्रशासनिक कार्यों के लिए अत्यंत आवश्यक है, लेकिन लंबे समय से शिकायतों और निवेदनों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि DMFT अथवा अन्य उपयुक्त निधि से ग्राम पंचायत बरण से एकलिंगपुरा व रघुनाथपुरा होते हुए NH-48 तक लगभग 20 फीट चौड़ी पक्की सड़क का शीघ्र निर्माण कराया जाए। ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, तो वे आने वाले पंचायत चुनावों का पूर्णतः बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों का कहना है कि यह निर्णय मजबूरी में लिया जाएगा, क्योंकि वर्षों से उनकी मूलभूत समस्या की अनदेखी की जा रही है। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस जनहित से जुड़े गंभीर मुद्दे पर कितनी शीघ्रता और संवेदनशीलता से कार्रवाई करता है। इस दोरान क्षेत्र से समाज सेवी ईश्वर नाथ , पप्पू नाथ , राजू जाट, घनश्याम माली, सद्दाम हुसैन सहित क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे।


