रोहित सोनी
आसींद। आसींद से शंभूगढ़ मुख्यालय को जोड़ने वाला सड़क मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढे पड़ जाने से दुपहिया और चौपहिया वाहन चालकों सहित ग्रामीण महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रायरा, हताण, दोला का खेड़ा सहित आसपास के गांवों के लोगों को आवागमन में कठिनाई झेलनी पड़ रही है।
दोला का खेड़ा गांव के समाजसेवी रघुनाथ सिंह गुर्जर ने बताया कि आए दिन इस मार्ग पर वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। सड़क पर बजरी से भरे बड़े-बड़े ट्रेलरों के लगातार गुजरने से मार्ग की हालत और भी बदतर हो गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति के कारण खेतों तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। वहीं, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोगियों को आसींद या शंभूगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। करीब 12 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर पानी से भरे गड्ढों के कारण राहगीरों के लिए चलना-फिरना भी मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों ने विधायक जबर सिंह सांखला से मांग की है कि इस मार्ग का शीघ्र ही मरम्मत कार्य शुरू करवाया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।


