भीलवाडा । घर से मवेशियों को पानी पिलाने के लिए निकले सड़क किनारे बैठे एक युवक पर अचानक एक ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। इसके बाद घायल युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है की मवेशियों को एक तरफ कर युवक मोबाइल देख रहा था। मामला पुर थाना क्षेत्र के पांसल गांव का है, यहां रहने वाला कालू (23) पिता किशन माली शनिवार दोपहर बाद अपने मवेशियों को पानी पिलाने के लिए खेत की ओर लेकर आया था। मवेशी खेत के पास बने पोंड में पानी पी रहे थे और कालू सड़क किनारे बैठा अपना मोबाइल चला रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर ट्रॉली अचानक बेकाबू होकर पलट गई और कालू उसके नीचे दब गया हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। गंभीर रूप से घायल युवक को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां ड्यूटी डॉक्टर ने इस मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर ट्राली को जब्त करते हुए ड्राइवर को हिरासत में लिया । पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।